बुधवार, 8 जून 2016

जहाँ धरती अम्बर मिलते हैं


दूर क्षितिज पर जहाँ धरती अम्बर मिलते हैं ।
 जहाँ सूरज चन्दा ढलते और निकलते हैं ।
  उस मिलन बिंदु पर एक नीली रेखा है,
 ले चलूँ तुझे वहाँ जहाँ न कोई सीमा रेखा है ।
     ..... विवेक © .....

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...