गुरुवार, 23 मार्च 2017

चुनावी होली


----- होली की शुभ कामनाएं चुनावी परिदृष्य मे ------
______________________
खूब चढ़े थे रंग फ़ागुन के
 चुनावो के इस मौसम मे ।
था हर कोई वादों की भंग घोल रहा ।
 था हर कोई भर भर पेल रहा ।
कोई रंग डाले रंग विरंगे नारों के ।
कोई खेले तंज भरे गुब्बारों से ।
थी सबकी मस्ती अपनी अपनी ।
 अब कोई चूर हुआ विजय उन्मादों मे ।
कोई लस्त पड़ा थके हुए हुरियारों मे ।
कोई दो रंग एक संग घोल रहा ।
वोटर तेरा अब नही कोई मोल रहा ।
    ....... विवेक .....

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...