बुधवार, 27 जून 2018

जरुरत

खुशियाँ साथ साथ चलती रहीं ।
रंजिशें बार बार बदलती रहीं ।

मुड़ते रहे साथ जरूरत के ,
जरूरतें वक़्त से बदलती रहीं ।

घुटते रहे अरमान भी कभी ,
आरजू कभी खिलती रहीं ।

फैला रहा एक दामन सा ,
मसर्रत वहाँ मचलती रही ।

लौटा नही गुजर वक़्त कभी ,
गुजरे वक़्त को जरूरत न रही ।

उठीं निगाहें फिर एक उम्मीद से ,
आते वक़्त को मुझसे जरूरत रही ।

गाता “निश्चल” नज़्म यूँ ही अक़्सर ,
नज़्म को मेरी जरूरत कभी न रही ।

….. विवेक दुबे”निश्चल”@…

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...