सोमवार, 17 जुलाई 2017

बोलो श्रीमान


 बोलो श्रीमान .....
नया जमाना इसमें
दिल का नहीं कोई मुकाम
मतलब की दुनिया सारी
आपनी अपनी लाचारी
अपने मतलब की खातिर
कर रहे जमीर को कुर्वान
सच्चे झूठे का भेद नहीं अब
अब झूठ हुआ सच सामान
माया का चक्कर ऐसा छाया
बिक गए अच्छे अच्छो के ईमान
डूब गई वफादारी
कत्ल हुए हक़ और ईमान
क्या मैंने यह सब
सत्य कहा श्रीमान...
......विवेक दुबे "विवेक"©.....


कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...