शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

वीरों के जयकारे

न गलियों में थूंका न मीनारों से पत्थर फैका मैंने ।
न भद्दी भाषा बोली न नियमों को तोड़ा मैंने ।
जगमग जग में गहराये अंधियारों  में ,
 दीपों के उजियारे से, अँधियारे में देखा मैंने ।
......विवेक दुबे"निश्चल"@...


 गुंजित कर दे आज गगन ,
 इन वीरों के जयकारों से ।
 जो जूझ रहे सतत निरन्तर,
 प्रकृति के क्रूर प्रहारों से ।
.... विवेक दुबे"निश्चल"@...

कर्तव्य निष्ठा की पराकाष्ठा ।
नमन इस समर्पण भाव को ।

भारतमाता के सच्चे सपूत ।
जय हो जय हो शत शत नमन ।


3
झालर खनकी शंख गरजते ।
ढोल बजे कही तासे बजते ।
दिन रात लगे हैं जो सेवा में ,
उनका हम सम्मान सहजते ।
...विवेक दुबे"निश्चल"@....


बस अब इतना ही करो ना ।
सीमा में ही अपनी रहो ना ।
 सिमट जाओ दायरे में अपने,
 टूट जाये ये श्रृंखला कोरोना ।
लेकर साहस संकल्प हृदय से ,
सिवा प्रभु के किसी से डरो ना ।
.....विवेक दुबे"निश्चल"@...

छा रहा है कोरोना ।
अब कुछ करो-ना ।
न लगो गले किसी के,
आस पास अब रहो ना ।
...विवेक दुबे"निश्चल"@...

 जान बचाने जो आये ,
उन पे पत्थर बरसाते है ।
 बेक़सूर है हम फिर भी,
  वो बेशर्म फ़रमाते है ।
   ...."निश्चल"@....
फ़र्क नही पड़ता,समस्या चाहे कितनी संगीन हो जाये ।
बे-असर है बो ,आसमां भले ही ज़मीन हो जाये ।
बो मुसलसल कायम है अपनी ही रूढ़ियों पर ,
संक्रमण से पीढित एक से भले तीन हो जायें ।
...."निश्चल"@....
आज इम्तेहान की घड़ी हमारी है ।
भूक लाचार निरीह की बेचारी है ।
बांटे हम सब कुछ थोड़ा थोड़ा ,
एक रोटी में से आधी तुम्हारी है ।
....विवेक दुबे"निश्चल"@....

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...