शुक्रवार, 15 जनवरी 2016

तृष्णा मन की

 तृष्णा मन की आज,
 उजागर कर दी,आँखों ने ।
         सकल ब्रम्हांड सरीखी,
         झलकी इन आँखों से ।
.
 प्रारम्भ शून्य अंत शून्य है ,
  तुझमे ही रहना है ।
 बस तुझमे ही तो खोना है ।
.
  मिथ्या सब कुछ है यह ,
  जगत सपन सलोना है ।

         निकल शून्य से फिर,
         शून्य ही फिर होना है ।
        .....विवेक.....


कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...