बुधवार, 23 मई 2018

विदा कहें अलविदा कहें


विदा कहें , अलविदा कहें ।
अपनी साँसों को हम ,
साँसों से कैसे जुदा कहें ।

 विदा कहें अलविदा कहें ,
 अपनी धड़कन को कम ,
 धड़कन से कैसे जुदा कहें ।

विदा कहें अलविदा कहें ।
बिखेर कर मोती यादों के ,
 यादों को कैसे सज़ा कहें ।

 सींचते अश्क़ जिन्हें निगाहों से ,
 निगाहों से उन्हें कैसे जुदा कहें ।
 विदा कहें अलविदा कहें ।

... विवेक दुबे"निश्चल"@..

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...