शनिवार, 14 अक्तूबर 2017

सूत्र लेखन के



          *लेखन के सूत्र*
      ---- *सूक्ष्म प्रयास* ----
    ~~~~~~~~~~~~~~~
 लेखन के सूत्र बड़े दुष्कर थे ।
  साहित्य शब्द बड़े प्रखर थे ।
   कर सतत अथक प्रयास ,
   चमके साहित्य में नक्षत्र थे ।

    कुछ लेखन के सूत्र आधार गढ़े थे ।
     ऋचाओं श्लोकों के जो मूल बने थे ।
     रचे दोहा छंद सोरठा स्त्रोत चौपाई ,
     ऋषि मुनि तपस्वी सब संपूर्ण बने थे।

  ज्यों ज्यों युग बदले भाषाएँ बदलीं ।
  त्यों त्यों विधाएँ लेखन की बदलीं ।
  बदली जब तब शैली कला लेखन की ,
   लेखन सूत्र वही मात्राएँ न बदलीं ।
      
    आज लेखन सूत्र का आधार वही है।
    गीता , रामायण का उपकार यही है ।
    तुलसी,मीरा,कोटिल्य,विदुर,पढ़ें महान,
     लेखन कला का बस आधार यही है ।

  हर प्रमेय गणित का ज्यों सही है ।
  व्यकरण मनीषियों का त्यों सही है ।
  पा जाए इसके कुछ लेखन सूत्र,
  सच्ची लेखन कला तो बस यही है ।
  
     *सच्ची लेखन कला तो बस यही है ।*

     ...... विवेक दुबे©.....

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...