रविवार, 3 मार्च 2019

मुक्तक 606/619

606
मत कर तू शक़ उसके वुजूद पर ।
कायम है जहां जिसके खुलूस पर ।
खुलूस /सच्चाई

607.....

नियत नियति निरंतर,
काल तले दिन करता अंतर ।
कर्ता हर्ता सृष्टि का ,
महाकाल शिव शंकर ।

608.. ...

जो अजब है गजब है ।
वो ही तो एक रब है ।
है नही कहीं कुछ भी ,
और एक वो ही सब है ।

609.......

सृष्टि के कण कण में,
 ईस्वर का भान होता है ।
 न हो मन में अभिमान ,
 तभी यह ज्ञान होता है ।

 चला आता है चला जाता है ,
 घरौंदे बदल कर ,
  देह के भीतर यह जीव भी ,
   तो मेहमान होता है ।

610......

 तुम देखो कुछ इस तरह ।
 जुस्तजू न रहे जिस तरह ।
 न रहे याद फ़रियाद भी कोई ,
 उठे हाथ दुआ  कुछ उस तरह ।

 611......

हाँ मैं कुछ लिख न सका ।
वक़्त के साथ टिक न सका 
बैठा रहा शाम सड़क पर ,
हालात हाथ बिक न सका ।

612.....

थोड़ा सा आशीष चाहिए ।
अपनो से सीख चाहिए ।
नही चाहता मैं कुछ भी ,
बस इतनी ही भीख चाहिए ।

613.......

सिमट रहे शब्द सब , 
   खो रहीं परिभाषाएं ।
रात गुजारी नैनो में , 
   भोर तले अलसाई आशाएँ ।
....
614

आया तू जिसे जीत कर ।
आज तू उसे अतीत कर ।
भूल जा गुजरे कल को ।
बस तू खुशी व्यतीत कर ।
 ..
615
कुछ कब होता है ।
कुछ कब होना है ।

छूट रहे कुछ प्रश्नों में ,
एक प्रश्न यही संजोना है ।

गूढ़ नही कुछ कोई ,
रजः को रजः पे सोना है ।
-----
616
हे अज्ञान ज्ञान के बासी ।
तू खोज रहा मथुरा काशी ।
तुझे श्याम मिलेंगे मन भीतर ,
तेरा मन देखे जिसकी झांकी ।
....
617
एक धूल धरा बिछौना सा ।
कुछ पाना कुछ खोना सा ।
अपने ही तापों में तपकर ,
निखरा वो कंचन सोना सा ।
....
618

जो पिघलता चला है ।
वही तो बदलता चला है ।
तपकर ताप में अपने ही ,
काँच भी फौलाद में ढला है ।
.... 
619

कर्ज़ कोई माफ करता है ।
कोई खैरात हाथ भरता है ।
जाने कैसा है यह सबेरा ,
दिन उजाला रात गढ़ता है ।

... विवेक दुबे"निश्चल"@.....

डायरी 3

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...