रविवार, 16 दिसंबर 2018

कुछ लाज़वाब शे'र कह उसने डाले ।


कुछ लाज़वाब शे'र कह उसने डाले ।
हर जवाब में सवाल जिसने उछाले ।

कहता ही रहा वो हक़ीक़त अपनी ,
ख़्वाब हसीं कभी नही किसने पाले ।

रिसकर आते ही रहे वो दर्द जुबां ,
सख़्त अल्फ़ाज़ तले पिसने बाले ।

करता रहा सफ़र उम्मीद के सहारे ,
भोर के सितारे अब है मिलने बाले ।

चला है मुक़म्मिल वास्ते सफ़र के ,
रोकते रहे सफ़र पांव रिसने छाले ।

 दूर से सितारे वो इस आसमां के ,
"निश्चल"है ये चलते दिखने बाले ।

... विवेक दुबे "निश्चल"@...

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...