शनिवार, 1 सितंबर 2018

चामर छंद रीत राग छोड़ तू

चामर छंद
212 121 212 121 212
7गुरु लघु+गुरु


रीत राग छोड़ तू जगा सभी अशेष को ।
आन मान प्राण से मिटा सभी कलेश को ।
पाथ साध पाँव से सजा सुरेश चाह को ।
प्रीत सींच हाथ से बना विशेष राह को ।

नाम काम त्याग दे सु-कर्म ही स-शेष हों ।
ज्ञान भाव साध ले स-कर्म का नरेश हो ।
जीत हार साधता सु-भाव का महेश हो ।
नाद प्यार पोषता दुलारता अशेष हो ।

.... विवेक दुबे"निश्चल"@...

डायरी 5(126)

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...