बुधवार, 2 जनवरी 2019

कैसे रहे आज युं , ज़िंदा कहीं कोई ।

698

कैसे रहे आज युं ,  ज़िंदा कहीं कोई ।
है नही आज क्युं , शर्मिदा कहीं कोई ।

यूँ रहा मुक़म्मल,आसमां वास्ते उसके ,
है नही आजाद ,पर परिंदा कहीं कोई। 

बैचेन रहा चैन ,  टूटते आज के लिये ,
शुकूँ ढूंढता शहर ,वाशिंदा कहीं कोई ।

लुटती है आबरू, ज़िस्म ओ ईमान की ,
है नही नज़्र निग़ाह, दरिंदा कहीं कोई ।

छीनकर उजाले,  स्याह ले कर चले ,
देख रहा खमोश, चुनिंदा कही कोई ।

होती ही रही बसर, जिंदगी ज़िस्म से ,
करता रहा फ़र्ज़ हर्ज़, कारिंदा कहीं कोई ।

लिखता रहा जज्वात, जिस किताब में,
 नादान ले गया वो, पुलिंदा कही कोई ।

 हो न सका कायल, जहां मेरे उसूलों का ,
"निश्चल"क्युं करता रहा,निंदा कहीं कोई ।

..... विवेक दुबे"निश्चल"@....
डायरी 6(109)


कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...