मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

समय बस मौन है

  समय बस मौन है ।
  समय तो द्रोण है ।
  दिखाता समय पर,
  साथ तेरे कौन है । 
   देता परीक्षा एक लव्य भी,
   पर प्रश्न अर्जुन सा कोन है । 
  धरा था शीश धरा पर जिसने,
   कर्ण पर परशु क्यों मौन हैं ।
  एक चीख पर आए गिरधारी ,
  कृष्णा सखा कृष्ण सा अब कौन है।
   ....विवेक दुबे"निश्चल"@....


कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...