सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

यह प्रश्न बड़ा है ?

यह प्रश्न है बड़ा 

 जीता रहा सारी ज़िंदगी ,
  देह से आत्मा के लिए लड़ा ।
 हार गई हर बार देह ही ,
 आत्मा लिए यक्ष फिर हँसा ।
 खोजता है फिर नया बसेरा ,
 यक्ष आत्मा लिए हाथ में ।
 बनाकर फिर एक देह नई
 सौंपता आत्मा के हाथ में ।
 यही क्रम सृष्टि आधार बना 
  मिलन आत्मा देह से सँसार बना ।
   ..... विवेक दुबे"निश्चल"@..

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...