शनिवार, 14 जुलाई 2018

हर मुश्किल हल होगी


  हर मुश्किल हल होगी । 
  आज नही तो कल होगी ।

  चलता चल तू राह पथिक ,
  राह छोर पे मंजिल होगी ।

   न हार कभी इन राहों से , 
   कोशिश कदम सफ़ल होगी ।

 पग धरता चल अंगारों पे ,
 पग तले धरा शीतल होगी ।

 झुक जाएगा अम्बर भी,
 एक दिन पुरुषार्थ तले तेरे ।

  तेरे कदमों की  उसको भी,   
   एक दिन चाहत होगी ।

 हर मुश्किल हल होगी ।
आज नही तो कल होगी ।

..... विवेक दुबे"निश्चल"@..... 

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...