शनिवार, 29 सितंबर 2018

सरल छंद

सरल छंद
विधान~[मगण भगण गुरु]
(२२२   २११  २)
७वर्ण,४चरण४
दो-दो चरण समतुकांत]

गीतों को मीत बना ।
भावों में प्रीत सजा ।
 सींचो आधे पल को ।
 दे दो सारा कल को ।

 राहें रोकें पग को ।
 छोड़ो मोडे पथ को ।
 खोजो राहें जो नव हों ।
 सच्चा राही तब हो ।

  ... विवेक दुबे..
डायरी 5(155)

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...