गुरुवार, 27 सितंबर 2018

दोहे

54
शिक्षा के प्रयास में ,तुम ना मानो हार ।
शिक्षा ले जाएगी , मति मूढ़ के पार ।
55
शिक्षा के ही ज्ञान से , धनी सदा ही होंय ।
लुट जाये सब काल को,ज्ञान ना लुटे कोय ।
56
 शिक्षा ज बड़ी काम की,करे बड़े ये काम ।
लूट न पाये कोउ भी,पूछत ही जो दाम ।
57
शिक्षित तनुजा कीजिये ,पराधीन ना होय ।
आपन साजे ज्ञान से,ज्ञानी जग भी होय ।

... विवेक दुबे"निश्चल@...
डायरी 6

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...