गुरुवार, 28 सितंबर 2017

फैला था दूर तलक


फैला था दूर तलक वो,
 कुछ बिखरा बिखरा सा ।
  यादों का सामान लिए ,
 कुछ चिथड़ा चिथड़ा सा ।

 दूर निशा नभ में श्यामल सी ,
  यादों के आंगन में काजल सी ।
  बैठा आस लिए उजियारों की,
 फिर नव प्रभात के तारों की  ।

  आएगा दिनकर फिर दमकेगा ।
  नक्षत्र जगत में फिर चमकेगा ।
 यह घोर निशा ही अंत नही ,
 दिनकर तो कल फिर निकलेगा ।
  ....विवेक दुबे...©





कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...