गुरुवार, 28 सितंबर 2017

हालात


 दर्द है जो बयाँ होता है तेरी बातो से ।
हारता है क्यों वक़्त के इन हालातों से ।
 वो भी गुजर गया यह भी गुज़र जाएगा ।
 बच न सका कोई वक़्त के इन हाथों से ।
 ठहर जरा सब्र कर अपने हालातों पे ,
 संवरेगा फिर वक़्त अपने ही हाथों से ।
 उजडता है गुलशन मौसम के मिज़ाज़ों से ,
 सजाता है फिर बही अपनी ठंडी फ़ुहारों से ।
......विवेक दुबे©......
ब्लॉग पोस्ट 28/9/17

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...