मंगलवार, 31 जुलाई 2018

तम भी हारा है


अब तो तम भी हारा है धुंधले से अंधियारों से ।
सावन भी भींग रहा है शुष्क पड़ी फुहारों से ।

 दिनकर ही हरता है हर दिन अब दिन को ।
 साँझे तडफे अब अपनी ही रात मिलन को ।

आभित नही नव आभा अपने उजियारों से ।
 डरता है मुंसिफ़ अब तो अपने पहरेदारों से ।

 हिलता है मचान खड़ा अपने ही आज सहारों से ।
 देश टूट रहा है कदम कदम जात धर्म के नारों से ।

सत्ता की ख़ातिर खाते कसमें मंदिर मस्ज़िद गुरुद्वारों में ।
नित निज शीश सजाते निज स्वार्थ के ही हारों में।

प्राण गंवाते घाटी में सैनिक गद्दारों की घातों से ।
बहलाते हो तुम कुछ पल को शहीद के नारों से ।

 मस्त हुए सत्ता के मद में सजा रहे नित नए श्रृंगारों को।
पूछो कुछ उस माँ से खोया जिसने अपने लालों को ।

लाज नही तनिक अब भी उलझे बस नारों में ।
कब जाएगा वो जन कश्मीर का अपनी छोड़ी बहारों में ।
.... विवेक दुबे"निश्चल"@..
Blog post 31/7/18
डायरी 5(11)

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...