मंगलवार, 6 मार्च 2018

मधु मास आया है

 मधु मास आया है ।
 कलियों पर यौवन छाया है।
  भंवरों से मिलने को ,
  कलियों की आतुर काया है ।
-- 
  भंवरों ने प्रणय गान गया है ।
   मन आज बौराया है ।
   वसुधा सजी दुल्हन सी ,
  देख व्योम भी शरमाया है ।
----
   देख श्रृंगार उर्वी का ,
   विधु ने खुद को पिघलाया है ।
   पुष्पित सुरभित आज उर्वी ,
    विधु ने प्रणय रस बरसाया है ।
    ---
   ..... विवेक दुबे©.....

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...