मंगलवार, 6 मार्च 2018

श्याम सँग सखी खेलत होरी

श्याम सँग सखी खेलत होरी ।
तर भई तन मन श्याम रंग से ,
 सुकचत लरजत थोरी थोरी ।
 ओढे जो सँसार चुनरिया ,
 धर दीनी कोरी की कोरी ।
 श्याम सँग सखी खेलत होरी ।
... विवेक दुबे"निश्चल"@...

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...