सोमवार, 5 मार्च 2018

वो देव दूत

देव दूत वो आया था ।
शांति सन्देश संग लाया था ।
 गौरवशाली अतीत,
 आर्य सभ्यता का ,
 वर्तमान में लाया था ।
 देकर व्याख्या शून्य की ,
सत्य जगत को दिखाया था ।
परम हंस का शिष्य वो नरेंद्र ,
विवेकानन्द कहलाया था ।
    शत शत नमन 
युग पुरुष विवेकानन्द।
.
स्वामी विवेकानंद जी के
१५४ वें जन्मदिवस पर
समर्पित कुछ शब्द 
....विवेक दुबे"निश्चल"@...

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...