बुधवार, 15 अगस्त 2018

फल पाई जनता

जन गण मन जब गाए जनता ।
लहर लहर फहराए तिरंगा ।

नयन सुमन बरसाए जनता ।
फहर फहर फहराए तिरंगा ।

अजर अमर बलिदान जिनके ,
सजल नयन सु-सजाए जनता ।

 रचकर गढ़कर पौध लगाई ,
तब स्वतंत्र फल पाई जनता ।

... विवेक दुबे "निश्चल"@...

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...