बुधवार, 18 जुलाई 2018

तसल्ली देना कोई उन से सीख ले


तसल्ली देना कोई उन से सीख ले ।
प्यार की भाषा कोई उन से सीख ले ।

 है नही इश्क़ किसी से यूँ तो उनको ,
 इश्क़ क्या है कोई उन से सीख ले ।
..
क्युं करते नही वो वफ़ा किसी से ,
वफ़ा क्या है कोई उनसे सीख ले ।

चले नहीं वो कभी राह-ए-मोहब्बत ,
तन्हाई क्या है कोई उनसे सीख ले ।

क्युं सहजे कुछ क़तरे अश्क़ के ,
दर्द क्या है कोई उनसे सीख लें ।

क्युं रौनक नही उस निग़ाह में कोई ,
आब क्या है कोई उनसे सीख ले ।

क्युं लिखता ही रहा है वो "निश्चल"
 क़ता क्या है कोई उनसे सीख लें 

 ..... विवेक दुबे"निश्चल"@..

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...