शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

थक न तू न हार तू

थक न तू , न हार तू ।
अपने हुनर को, न बिसार तू ।
होंसला कांधे से ,न उतार तू ।

 तू चाँद है अम्बर का ।
तू सूरज है नील गगन का ।

तू झोंका है मस्त पवन का ।
तू नीर है सागर के तन का ।

चल चला चल , न रोक ,
       तू अपने कदम को ।
मन्ज़िलें बेचैन तेरे आगमन को ।

....विवेक दुबे "निश्चल"@....

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...