रविवार, 11 फ़रवरी 2018

राधा बड़ भागनी

राधा बड़ भागनी, नटखट है घनश्याम।
 बाजत कान्हा बाँसुरी, स्वर बोलें राधा नाम।

राम चरण की चाकरी,चित्त नही विश्राम।
कृपा करें राम जी, पूरन हों सब काम।


 *मंगलम सु-मंगलम* 

 *अंधकार निवारणं दीप प्रकाशकम ।*
 *वंदे श्रीहरि श्रीनिधि फल प्रदायनम ।।*

अबकी दीवाली कुछ ऐसे दीप सजाऊंगा ।
 यादों की बाती रख यादो के दीप जलाऊंगा । 
 होंगे उजियारे मध्यम मध्यम तिमिर संग ,
 हो प्रकशित मन तिमिर दूर भगाऊंगा ।




 तेल भरूंगा नव सम्भावनाओं का मैं ।
मन उज्वल नवल प्रकाश जगाऊंगा ।
  खोजूंगा फिर गहन अनन्त आकाश मैं ।
 अबकी दीवाली कुछ ऐसे दीप जलाऊंगा ।
  .... 
 कुछ शुभ कामनाएँ मेरी हों ।
कुछ शुभ कामनाएँ तेरी हों ।
 जगमग हों राहें जीवन पथ की,
 फिर रात भले ही अँधेरी हो।
   .....
 दूर कर प्रकाश से अंधकार को ।
 जीत साहस से अत्याचार को । 
 न हार कभी अपने विश्वास को ।
 जीत ले फिर समूचे आकाश को ।
  ....
कुछ ऐसे नए दीप जलाएँ।
आशाओ के उजियारे आएँ ।
दीप भले ही कल बुझ जाएँ।
आशायें जगमग होती जाएँ ।
 रंगोली कुछ यूँ सज जाएँ।
सदभाव के रंग भर जाएँ ।

....  सु-मङ्गलम् दीपावली ....

 दीवाली की रात निराली ।
 उजियारों से निशा हारी ।
          उजियारों की खातिर ,
         दिये सँग जलती बाती ।
     ..... 
 जलता रहा मैं औरों की ख़ातिर ।
 में अपने नीचे अँधेरा समेटे हुए ।
  
बुझाकर चराग दिल के मैंने।
 जलाए ज़ख्म दिल के मैंने।
   
जलता रहा मैं औरों की ख़ातिर ।
 में अपने नीचे अँधेरा समेटे हुए ।
  
मिटकर खुद तिमिर हरे अंधेरों का ।
 सूरज वही है नव प्रभात सबरों का ।
   ....
इस धनतेरस कुछ खास करें।
बुद्धि अन्तर्मन बर्तन साफ़ करें ।

 ज्ञान रूप धन भर कर,
 लक्ष्मी का आह्वान करें ।

 भुला राग, द्वेष ,बैर, सभी ,
 प्रेम, शान्ति का श्रृंगार करें ।

 हृदय चैतन्य दीप जलाकर,
 सम्पूर्ण विश्व दिव्य ज्योत बनें ।
    ...... 
  *मंगलम सुमङ्गल धनाध्यक्ष कुबेरं ।*
  *आगमन स्वागतं धनाध्यक्ष कुबेरं ।।*
            .... 
 कुछ बातें बंद लिफाफों सी।
 कुछ अनसुलझे वादों सी।
  उलट पलट कर देखा पर ,
 तारों सँग अंधियारी रातों सी ।
 ..... 
 अंधेरों ने अंधेरों को यूँ लुभाया है ।
 उजालों को भी अंधेरा भाया है। 
 जल कर दीपक ने रात भर , 
नीचे अपने अँधेरा छुपाया है ।
  ....
 भाव खो गए भाबों में।
 वादे भूले सब यादों में ।
 हर रिश्ता तो     अब ,
 बिकता है बाज़ारों में। 

     चकाचोंध की इस दुनियाँ में ।
 होता है सब कुछ अँधियारों में ।
  सूरज भी अब तो अक़्सर, 
  सोता है तमस के गलियारों में ।
 ...
 जबसे मैं मशहूर हुआ ।
 अपनो से मैं दूर हुआ ।
  पीकर प्याला शोहरत का,
   मैं बहुत मायूस हुआ ।
  ...

 स्वप्न सलोने कुछ जागे कुछ सोए से ,
 यादों के बदल में खोए खोए से ।
 मोती लुढ़के आँखों के पलकों से ,
 कुछ हँसते से कुछ रोए रोए से ।
 जीत लिया सब जिसकी खातिर ,
 उसकी ख़ातिर हार पिरोए से ।
  सँग सबेरे फिर उठ चलना होगा ,
 रात अंधेरी आँखे भर जो रोए रोए से ।
 ....
 हर रिश्ते की एक अजब कहानी है।
 हर रिश्ते की एक प्रेम कहानी है ।
 छुपा हुआ जहां स्वार्थ भाव सभी में,
 निःस्वार्थ बस बहन भाई कहानी है ।
...विवेक दुबे "निश्चल"©...

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...