शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

वो सम्बन्धों की परिभाषा ।

609
वो सम्बन्धों की परिभाषा ।
जहाँ मौन रही हर भाषा ।

लिखती चितवन गीत नए ,
हृदय धड़क संगीत सजाता ।

भृम नही कोई नयनों में ,
मन ही मन को भरमाता ।

 कलम चले पलकों सी ,
शब्द शब्द सा लिख जाता ।

वो सम्बन्धों की परिभाषा ।
जहाँ मौन रही हर भाषा ।

... विवेक दुबे"निश्चल"@...
डायरी 6(21)

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...