शनिवार, 17 नवंबर 2018

सब दे कर ले चलता कुछ वो ।

572
शिल्प चार सगण 16 वर्ण
        सम तुकांतक 

सब दे कर ले चलता कुछ वो ।
निकला मन के पथ पे अब वो ।
 मन रीत रहा मन दे चल के ।
 ठहरा सबसे मिलता चल के ।

रुक राह कभी ठहरा पल को ।
रख साथ लिया अगले पल को ।
तब रीत गया गुजरे पल से ।
मिलने चलता अगले पल से ।

भरता जल भीतर था घट के ।
घट वो अब रीत रहा भर के ।
लहरा उठता लहरें बन के ।
ठहरा जलधी तट से मिल के ।

कब राग पले अब याद नहीं ।
सब छोड़ चला सबसे मिल के ।
अब जीत नहीं अब हार नहीं ।
चलता अब वो "निश्चल" बन के ।

लहरा चलती लहरें बन के ।
बहती तटनी तट से मिल के ।

..... विवेक दुबे"निश्चल"@...
डायरी 5(172)

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...