मंगलवार, 13 नवंबर 2018

एक लाचारी है


लफ्ज़ लफ़्ज़ की एक लाचारी है ।
एक निग़ाह तुम्हारी एक हमारी है ।

ख़ामोश ख़याल ख़लिश हमारी है ।
खोती ख्वाबों को तपिश हमारी है ।

कसकती रहीं बेचैनियां अक्सर ,
तन्हाइयों से यूँ रंजिश हमारी है ।

बैठे रहे अल्फ़ाज़ भी सिमटकर ,
साज से होती नही बंदिश हमारी है ।

डुबोकर कलम अश्क़ स्याही में ,
नज़्म अल्फ़ाज़ कशिश हमारी है ।

 क्या कहुँ बात मैं अब अपनी ,
 निग़ाह जमाना साजिश हमारी है ।

  होता रहा तर-बा-तर लफ्ज़ जो ,
  वो अश्कों की बारिश हमारी है ।

ख़ामोश ख़याल रहे हर दम ही ,
एक नज़्म कहें ख्वाहिश हमारी है ।

.... विवेक दुबे"निश्चल"@...
डायरी 5(166)

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...