बुधवार, 18 अप्रैल 2018

कुछ मुक्तक तात्कालिक

वही हुआ जिसका डर था ।
 प्यादे का बड़ा असर था ।
 शह खा बैठा प्यादे से वो ,
 चालों का जो माहिर था ।
... 
आज बदले से हालात हैं ।
 नही  रंग-ऐ-ज़ज्बात हैं ।
 धर्म मजहब के नाम पर ,
 बंट रहा वो लहू , जो साथ है ।
.... 
भागती हर गली सड़क मेरे शहर की ।
 बदली कुछ यूँ नियत मेरे शहर की ।
 छूटते अब हाथ से हाथों हाथ के ,
  उठतीं थीं बाहों में बाहँ विश्वास की ।
 ... ..
वो भीड़ का बवंडर कैसा था ।
 मेरे शहर का मंज़र कैसा था ।
 था रंग लहू का एक सा सभी ,
 फिर यह लहू किसने फेंका था ।
 .....
 धर्म बिसात पर पांसा जात का खेला था ।
  बहा फिर जो लहू वो नहीं अकेला था।
   ले गया संग बहाकर जो बहुत कुछ,
   वो सब कुछ अपनों का मेला था ।
    ...
जब जब उसमे दोस्त देखा ।
 तब तब उसने ख़ंजर फेका  ।
 जख्म दिए हैं गहरे गहरे से ,
 वो ना-पाक नियत है कैसा ।
...
   अब क्या समझे क्या समझाएं ।
   अब तो आर पार ही हो जाए ।
   मरते है अब आम नागरिक भी ,
  रात अँधेरे गोली गोले चल जाए ।
.....
होने को बहुत कुछ होता है ।
 जो दिखता वो कहाँ होता है ।
 छला जाता जन हर बार ही ,
 जो होता है वो कहाँ होता है ।
 .... 

वो मरहम लगाने आए हैं ।
 ज़ख्म कुदेरने आए हैं ।
 भीड़ है गाँव मे बहुत मेरे ,
 फिर चुनाव के जमाने आए हैं ।
 .... 

 सांप निकल गया अब क्या होगा ।
 पीछे लाठी पीटे अब क्या होगा ।
 देश बंट चुका जात मजहब में ,
 खोखले वादों से अब क्या होगा ।
...
आज फिर मुद्दों के कुछ भूचाल उठे ।
आरक्षण कहीं मज़हब के भाल उठे ।
 खोतीं मर्यादाएँ फिर सारी की सारी ,
 बे-कसूर के आज फिर शीश कटे ।
....
चलते चालें कुटिल नीत की ,
कलजुग का प्रताप निराला ।
चारों ओर जयकारे उनके ,
  हाथों में फरेब का प्याला ।
  ...
किस किस के नक़ाब उतारोगे ।
 अपनों को ही गैरत से मारोगे ।
 लगा मुखोटे बैठे सिंहासन पर ,
 तुम अपनों से ही फिर हारोगे । 
..... 
चुप रहो ख़ामोश रहो ।
 दोषी को निर्दोष कहो ।
  असत्य सत्य जो जाए ,
 सत्य कैसे तब सिद्ध करो ।
   ...
जुर्म व्यापार हुआ ।
 फ़र्ज़ दाग़दार हुआ ।
  बैठा हुआ सड़क पर,
ईमान जार जार हुआ ।
  ... विवेक दुबे"निश्चल"@..
Blog post 16/4/18

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...