शनिवार, 21 अप्रैल 2018

दुआएं माँ की

माँ की दुआओं के यूँ होते असर हैं ।
ठाँव खुद चल पास आते नजर हैं ।

 तपती धूप जब जीवन राहों की ,
 आँचल माँ का बन आते बादल हैं ।

 सूरज भी शीतल हो जाता चँदा सा ,
 माँ के आशीषों से होती हलचल है । 

  लालायित है स्वयं विधाता भी ,
 अवतार रूप पाता माँ आँचल है ।

 ..... विवेक दुबे"निश्चल"@......

कोई टिप्पणी नहीं:

कलम चलती है शब्द जागते हैं।

सम्मान पत्र

  मान मिला सम्मान मिला।  अपनो में स्थान मिला ।  खिली कलम कमल सी,  शब्दों को स्वाभिमान मिला। मेरी यूँ आदतें आदत बनती गई ।  शब्द जागते...